25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृतसर के बाद कर्नाटक में हुआ बड़ा रेल हादसा, 50 से ज्यादा भेड़ों की मौत

तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने की वजह से 50 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
 Malkhed railway stations

Malkhed railway stations

बेंगलुरु। देश में रेल हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में पंजाब के अमृतसर में बड़ा रेल हादसा हुआ था, जहां 61 लोगों की मौत हो गई थी। इस बीच बड़ी खबर कर्नाटक से आ रही है, जहां कलबुर्गी इलाके में रविवार शाम ट्रेन की चपेट में आने से 50 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई।

मौके पर भारी संख्या में पहुंचा पुलिस बल

ये हादसा कलबुर्गी के सेदम और मलखेड रेलवे स्टेशनों के बीच में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने की वजह से 50 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई। हादसे के वक्त ट्रैक के किनारे ही भेड़ चरने के लिए आई हुई थीं। हालांकि इस हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। इस हादसे से संबंधित ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

अमृतसर रेल हादसे में 61 लोगों की हुई थी मौत

आपको बता दें कि दशहरे के दिन पंजाब के अमृतसर में बड़ा रेल हादसा हुआ था, जिसमें 61 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही 70 के करीब लोग घायल हो गए थे। इस हादसे को रेलवे इतिहास में अभी तक के बड़े हादसों में रखा गया। रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन के कारण हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी, जिस वजह से ये हादसा हुआ।