
पिछले 24 घंटे में कोरोना के पांच हजार नए मामले सामने आए हैं।
नई दिल्ली। पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत ( India ) में कोरोना वायरस ( coronavirus ) अपना कहर लगातार बरपा रहा है। इस खतरनाक वायरस के कारण देश में लॉकडाउन ( Lockdown ) लागू है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंट में कोरोना वायरस के एक दिन में रिकॉर्ड पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 154 लोगों की मौत हुई है। वहीं, इस महामारी को लेकर आज से देश में लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) लागू हो गया है।
महाराष्ट्र में 2347 मामले
कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र ( Maharashtra ), गुजरात ( Gujarat ), तमिलनाडु (Tamil Nadu ) और दिल्ली ( Delhi ) में सबसे ज्यादा स्थिति खतरनाक हैं। रविवार को पहली बार एक दिन में देश में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 154 लोगों की मौत हुई है। वहीं, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 2347 नए मरीज मिले और 63 लोगों की मौत हुई है। अकेले मुंबई में पिछले 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस से 38 लोगों की जान गई है। वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 90 हजार के करीब पहुंच गया है। जबकि, 2872 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 34108 लोग इस महामारी से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
गुजरात में भी कोरोना का कोहराम जारी
कोरोना वायरस के कारण एक ओर जहां महाराष्ट्र में हाहाकार जारी है। वहीं, दूसरी, ओर गुजरात में भी इस वायरस ने तांडव मचा रखा है। महाराष्ट्र में मृतकों की कुल संख्या 1135 पहुंच गई है, जबकि 30706 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। वहीं, गुजरात में पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई है। इस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10988 पहुंच चुका है, जबकि अब तक 625 लोगों की मौत हो चुकी है। वही, पश्चिम बंगाल में 232, राजस्थान में 126 मध्य प्रदेश में 243 लोगों की मौत हो गई है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 422 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल 9333 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि, 129 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 3926 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।
Updated on:
18 May 2020 12:06 pm
Published on:
18 May 2020 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
