भुवनेश्वर। सांपो के झुंड का दिल दहला देने वाला ये वीडियो ओडिशा के भद्रक जिले का है। यहां एक घर में 140 के करीब कोबरा सांप मिलने से सनसनी फैल गई। इतनी संख्या में सांपों को देखकर घरवालों के होश उड़ गए और उन्होंने स्नेक हेल्पलाइन से संपर्क किया। ये सांप कोबरा के बच्चे बताए जा रहे हैं। स्नेक हेल्पलाइन ने कोबरा के बच्चों को वहां से निकाला। हालांकि इलाके में अब भी दहशत है। अब वन विभाग की टीम बड़े सापों को ढूंढने में लगी है।
पूरी घटना भद्रक जिले के श्यामपुर गांव की है। यहां रहने वाले बिज भुयन पेशे से किसान हैं। सूत्रों ने बताया कि भुवन के घर में छह कमरे हैं। उनमें से एक कमरे में दो फीट ऊंची टरमाइट हिल है। भुयन रोज वहां पूजा करके दूध चढ़ाता था। वह जानता था कि वहां पर सांप रहते हैं।