25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

Video: ओडिशा के एक घर में निकले 140 सांप, दहशत में हैं इलाके के लोग

गांव के लोगों ने स्नेक हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया, जिसके बाद से वन विभाग की टीम सांपो को पकड़ने में जुट गई।

Google source verification

image

Kapil Tiwari

Jun 25, 2018

भुवनेश्वर। सांपो के झुंड का दिल दहला देने वाला ये वीडियो ओडिशा के भद्रक जिले का है। यहां एक घर में 140 के करीब कोबरा सांप मिलने से सनसनी फैल गई। इतनी संख्या में सांपों को देखकर घरवालों के होश उड़ गए और उन्होंने स्नेक हेल्पलाइन से संपर्क किया। ये सांप कोबरा के बच्चे बताए जा रहे हैं। स्नेक हेल्पलाइन ने कोबरा के बच्चों को वहां से निकाला। हालांकि इलाके में अब भी दहशत है। अब वन विभाग की टीम बड़े सापों को ढूंढने में लगी है।

पूरी घटना भद्रक जिले के श्यामपुर गांव की है। यहां रहने वाले बिज भुयन पेशे से किसान हैं। सूत्रों ने बताया कि भुवन के घर में छह कमरे हैं। उनमें से एक कमरे में दो फीट ऊंची टरमाइट हिल है। भुयन रोज वहां पूजा करके दूध चढ़ाता था। वह जानता था कि वहां पर सांप रहते हैं।