18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना नंबर प्लेट की घूम रही गाड़ी का कटा अब तक का सबसे महंगा चालान, 10 लाख रुपए का जुर्माना

संशोधित मोटर वाहन एक्ट लागू होने के बाद गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा चालान काटा है। उसने ट्वीट कर दी जानकारी।

less than 1 minute read
Google source verification
car

अहमदाबाद : देश में संशोधित मोटर वाहन एक्ट लागू होने के बाद कई राज्यों में इतना ज्यादा के चालान काटे गए, जिनकी राशि लाखों में गई है। लेकिन अब इतने की चालान काटी गई है, जिसे सुनकर होश उड़ जाएंगे। ताजा मामला गुजरात का है। इसे देश में काटा गया अब तक का सबसे महंगा चालान बताया जा रहा है। पुलिस ने कार का 9.8 लाख रुपये का चालान काटा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मालिक ने जुर्माने की राशि अदा भी कर दी है।

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर काटा चालान

अहमदाबाद में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर आरटीओ ने देश की सबसे महंगी कारों में शामिल लग्जरी स्पोर्ट्स कार पोर्श 911 का चालान काटा है। चालान इतना ज्यादा है, जितने में दो कार खरीदी जा सकती है।

पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

अहमदाबाद पुलिस ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। पुलिस ने बताया कि जिस कार का चालान काटा गया है, उसकी एक्स शो रूम कीमत करीब दो करोड़ रुपए है। पुलिस ने इस कार की तस्वीर भी ट्वीट की है। पुलिस ने बताया कि इस कार पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी और न ही उसके मालिक के पास इस कार के वैध दस्तावेज थे। इस कारण पुलिस ने 9 लाख 80 हजार रुपए का चालान काटा है।