18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका पोलः राहुल गांधी के लॉकडाउन 2.0 पर दिए बयान से 58 फीसदी सोशल मीडिया यूजर्स असहमत

राहुल गांधी ने लॉकडाउन 2.0 को केवल पॉज बटन बताया। फेसबुक-इंस्टाग्राम पर आधे से ज्यादा यूजर्स इससे असहमत। रोज होने वाले पत्रिका पोल में कोई भी यूजर ले सकता है हिस्सा।

2 min read
Google source verification
patrika poll on rahul gandhi

patrika poll on rahul gandhi

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को देश में बढ़ने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद 25 मार्च से 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया। इसके बाद अब फिर से इसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का कहना है कि यह लॉकडाउन समाधान नहीं बल्कि इसे कुछ वक्त तक रोकने वाला पॉज बटन भर है। आधे से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो वो राहुल गांधी के इस बयान से सहमत नहीं हैं, पत्रिका पोल तो यही कहता है।

कोरोना वायरस को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन 2.0 के बारे में राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी ने इस दौरान कहा, "मैं मोदी जी से बहुत सारी चीजों में असहमत रह सकता हूं और रहता हूं। लेकिन आज एकजुट होकर वायरस से लड़ने का समय है। इसमें डरने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि, एक साथ मिलकर हिंदुस्तान इस वायरस को आसानी से हरा देगा।"

उन्होंने आगे कहा, "जब ये बीमारी शुरू हुई तो, देशों ने टेस्टिंग किट मंगवानी शुरू कर दी। अब उनकी कमी हो गई है, क्योंकि हर देश को टेस्टिंग किट चाहिए। हमारे हिस्से में टेस्टिंग किट नहीं आ रही। इसलिए हमें इसका तरीका निकालना होगा।"

राहुल गांधी के बयान को लेकर पत्रिका ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन पोल किया। इसमें पत्रिका ने पूछा, "क्या आप राहुल गांधी के इस विचार से सहमत हैं कि लॉकडाउन 2.0 कोरोना महामारी का पूरा समाधान नहीं, बल्कि केवल ‘पॉज़ बटन’ है, जो संकट को कुछ देर तक रोक कर रखेगा, उसे खत्म नहीं करेगा।"

इस सवाल के जवाब में यूजर्स को हां, नहीं और पता नहीं का बटन दबाना था। आपको जानकर हैरानी होगी कि फेसबुक पर पत्रिका के इस पोल में 42 फीसदी यूजर्स का जवाब हां में था, यानी वो राहुल गांधी की इस बात से सहमत थे। जबकि 58 फीसदी ने नहीं में जवाब देकर राहुल गांधी के इस बयान से अपनी असहमति जताई।

फेसबुक पर पत्रिका पोल में कुल 1900 यूजर्स ने हिस्सा लिया। इनमें हां में जवाब देने वाले यूजर्स की संख्या 784 जबकि नहीं में जवाब देने वाले यूजर्स की संख्या 1100 रही। वहीं, इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी के बयान का समर्थन करने वालों की संख्या 46 फीसदी जबकि असहमति जताने वालों की 54 फीसदी रही।