
सुबह 10 बजे भारत बंद को लेकर होगी बैठक।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन 11वें दिन भी जारी है। पांचवें दौर की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद अब किसान नेताओं के आठ दिसंबर को अपने भारत बंद के आह्वान को सफल बनाने में जुट गए हैं। इसको लेकर आज सुबह किसान संगठनों के नेताओं की सुबह 10 बजे सिंधु बॉर्डर पर बैठक होने वाली है। इस बैठक में किसान नेता भारत बंद को लेकर जरूरी रणनीति बनाएंगे।
अगले दौर की वार्ता 9 दिसंबर को
बता दें कि शनिवार को केंद्र सरकार और किसान संघों के बीच पांचवें दौर की बातचीत बेनतीजा रही। किसान संगठनों के नेताओं ने तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मुख्य मांग पर ‘हां’ या ‘नहीं’ में कृषि मंत्री से जवाब मांगा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ करीब चार घंटे तक चली। इस बीच कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली-हरियाणा सीमा पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। अब सबकी नजर केंद्र और किसानों के बीच 9 दिसंबर को होने वाली अगले दौर की वार्ता पर टिकी है।
Updated on:
06 Dec 2020 09:13 am
Published on:
06 Dec 2020 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
