
केंद्र सरकार से देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रेक्टर रैली की आड़ में हिंसा फैलाने वाले प्रमुख आरोपियों के खिलाफ पंजाब से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने बड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि लाल किले पर तिरंगा का अपमान करने वाले और हिंसा फैलाने के प्रमुख 3 आरोपियों दीप सिद्धू, लक्खा सिधाना और श्रवण सिंह पंढेर के खिलाफ केंद्र सरकार देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराए। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
एक दिन पहले हिंसक घटना के बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा था कि गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के पीछे खालिस्तानियों का हाथ है। बिट्टू का कहना है कि किसान आंदोलन के पीछे खालिस्तान समर्थकों ने हिंसा को बढ़ावा दिया।
हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिस वाले घायल
बता दें कि मंगलवार को टेक्टर रैली के दौरान आंदोलनकारी किसानों ने हिंसक घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 300 सौ से ज्यादा पुलिस वाले घायल हुए हैं।
Updated on:
27 Jan 2021 11:09 am
Published on:
27 Jan 2021 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
