20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजीलेंस की छापेमारी में मिली अकूत दौलत,अफसर लॉकडाउन में 20 बार उड़े चार्टर्ड विमान में

Highlights. - आइएफएस अधिकारी अभय कांत पाठक के ठिकानों पर विजीलेंस विभाग की छापेमारी में खुलासा हुआ - लॉकडाउन के दौरान अधिकारी ने चार्टर्ड फ्लाइट्स से तीन करोड़ रुपए की करीब 20 बार यात्राएं कीं - बेटे के नाम से पुणे में एक फार्महाउस का किराया पांच लाख रुपए प्रति माह था

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Nov 27, 2020

abhay.jpg

नई दिल्ली.

ओडिशा के आइएफएस अधिकारी अभय कांत पाठक के ठिकानों पर विजीलेंस विभाग की छापेमारी में खुलासा हुआ है कि लॉकडाउन के दौरान अधिकारी ने चार्टर्ड फ्लाइट्स से तीन करोड़ रुपए की करीब 20 बार यात्राएं कीं। बेटे के नाम से पुणे में एक फार्महाउस का किराया पांच लाख रुपए प्रति माह था। उनके पास बीएमडल्यू, मर्सिडीज जैसी चार महंगी गाडिय़ां भी मिलीं। सुरक्षा के लिए तैनात बाउंसर्स को वे 50 हजार रुपए से अधिक तनख्वाह देते थे। पाठक व उनके परिवार से जांच जारी है

सबसे बड़े छापों में से एक

विजीलेंस विभाग के अब तक के सबसे अधिक संपत्तियों वाली छापेमारी में से एक है बताई गई है। संपत्ति का आंकड़ा 10 करोड़ रु. पार कर सकता है। अभी पूछताछ जारी है।

शिवसेना विधायक ने सात करोड़ की रिश्वत ली: ईडी

प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने एक सिक्युरिटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को 175 करोड़ का ठेका दिलाने के बदले में 7 करोड़ रुपए की रिश्वत ली है। प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में विधायक के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।