8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मुगलसराय स्टेशन अब हो जाएगा दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन, सरकार ने दी मंजूरी

वाराणसी के पास स्थित मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर अब जल्द ही दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन हो जाएगा।  

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Aug 04, 2017

Mughalsarai Railway Station

मुगलसराय रेलवे स्टेशन

नई दिल्ली। वाराणसी के पास स्थित मुगलसराय रेलवे स्टेशन अब बहुत जल्द भारतीय जनसंघ के संस्थापक दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर हो जाएगा। केंद्र सरकार ने यूपी की योगी सरकार के प्रस्ताव केंद्र को मंजूरी दे दी है, जिसमें मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल कर दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन करने की मांग की गई थी।



सभी विभागों ने दिया NOC
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) भेज दी जाएगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इंटेलिटेंस ब्यूरो, भौगोलिक सर्वेक्षण ऑफ इंडिया, डाक विभाग और कई अन्य मंत्रालयों ने गृह मंत्रालय को यह बता दिया है कि उन्हें मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल कर दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन रखने पर कोई आपत्ति नहीं है।


नाम बदलने के लिए NOC जरुरी
बता दें कि किसी भी रेलवे स्टेशन, गांव, कस्बों और शहरों का नाम बदलने के लिए सरकारी दिशा निर्देशों के तहत गृह मंत्रालय को एनओसी प्राप्त करना अनिवार्य है। मुगलसराय का नाम बदले को लेकर किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई है।

जनता से लेनी चाहिए राय

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक नाम बदलने को लेकर उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग और डाक विभाग को एक अधियूचना जारी करना चाहिए, जिसमें मुगलसराय का नाम बदलने की जानकारी आम लोगों तक पहुंच सके और उनसे भी राय ली जाए कि उन्हें मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल कर दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन करने पर कोई आपत्ति नहीं है।

जल्द ही आगरा एयरपोर्ट का भी बदल सकता है नाम
बता दें कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कई स्थानों के नाम बदलने की खबरें सामने आ रही है। सरकार ने अप्रैल में आगरा हवाई अड्डे का भी नाम बदलने का फैसला किया था। पिछले महीने मथुरा के पास स्थित फराह टाउन रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलने के लिए केंद्र ने एनओसी दी थी।

फराह टाउन हो गया दीनदयाल धाम स्टेशन
फराह टाउन रेलवे स्टेशन पंडित दिनदयाल उपाध्याय के गांव नगला चंद्रभान के गांव में है। संघ परिवार करीब 20 वर्षों से इसे उपाध्याय के नाम पर करने की कोशिश में था। सरकारें बदलती गई और संघ परिवार हर सरकार से यह अपील करता रहा लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन 7 जुलाई 2017 को राज्यपाल ने इसे मंजूरी दे दी। अब इस स्टेशन का नाम दीनदयाल धाम स्टेशन कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग