
Mukesh Ambani tops Hurun India Rich list 2020
नई दिल्ली । आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया की इस साल की सूची में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 9वें साल सबसे अमीर आदमी बने रहे हैं, जिनकी कुल संपत्ति 6.58 लाख करोड़ रुपये है। पिछले 12 महीनों में उनकी कुल संपत्ति में 73 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो उन्हें एशिया का पहला और दुनिया का चौथा सबसे अमीर इंसान बनाता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद से प्रति घंटे 90 करोड़ रुपये की कमाई की है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 में अंबानी लगातार नौवें साल शीर्ष पर काबिज हैं।
लंदन में बसे हिदुजा बंधुओं (एसपी हिंदुजा और उनके तीन भाई) ने 1.43 लाख करोड़ की कुल संपत्ति के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।
एचसीएल के संस्थापक शिव नाडार 1.41 लाख करोड़ की कुल संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं। इसके बाद गौतम अदाणी एंड फैमिली और अजीम प्रेमजी को क्रमश: चौथा और पांचवां स्थान मिला है। एवेन्यू सुपरमार्केट के संस्थापक राधाकिशन दमानी ने पहली बार इस सूची के शीर्ष दस में अपनी जगह बनाई है।
Updated on:
29 Sept 2020 08:38 pm
Published on:
29 Sept 2020 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
