
दुविधा किसानों को नहीं मोदी विरोधी ताकतों को है।
नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसानों के अंदोलन को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार किसानों की सारी चीजों को मान रही है तो दुविधा का सवाल कहां खड़ा होता है। दुविधा सिर्फ उन ताकतों ने खड़ी करने की कोशिश की है जो 6 सालों से हर मुद्दे पर देश में दुविधा पैदा कर रही हैं। इस तरह की ताकतें ये चाहते ही नहीं कि देश कि किसान आत्मनिर्भर बनें। इस बात को समझने की जरूरत है।
बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 18वें दिन भी जारी है। सरकार बातचीत के जरिए गतिरोध को खत्म करने के प्रयास में लगी है। लेकिन किसान कानूनों को रद्द करने से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं। इस मुद्दे पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के बावजूद किसान अपने आंदोलन को तेज करने की तैयारी में जुटे हैं। पीएम की अपील भी बेअसर साबित हुआ। किसान संघों के नेताओं ने कहा कि प्रदर्शनकारी सोमवार को सभी जिला कार्यालयों में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे और सुबह 8 से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल करेंगे।
Updated on:
13 Dec 2020 12:20 pm
Published on:
13 Dec 2020 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
