नई दिल्ली। मुंबई के आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। शिवसेना ने पेड़ों की कटाई को लेकर राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। आरे कॉलोनी को जंगल घोषित करने की मांग वाली याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में खारिज होने के बाद से पेड़ों को काटने का सिलसिला जारी है।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में इसे लेकर संघर्ष जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है।