नई दिल्ली। मुंबई के डोंगरी इलाके में 4 मंजिला इमारत गिर ( mumbai building collapse ) गई है। सूत्रों के मुताबिक टंडेल स्ट्रीट स्थित ‘केसरबाई’ नाम के इस इमारत के मलबे में 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जबकि अभी तक 7 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। हादसे के बाद पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। राहत और बचाव का काम जारी है। इस दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने मलबे से एक महिला को बचाया।