
मुंबई : पांच मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
नई दिल्ली। बड़ी खबर मुंबई से आ रही है। मुंबई के खार में बड़ा हादसा हो गया। खार इलाके में पांच मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा है। हादेस में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव दल मौके पर मौजूद है।
बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को बचाव में लगाया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। रिहायशी इलाके में स्थित इमारत का हिस्सा गिरने से हड़कंप मच गया है।
इससे पहले मंगलवार को लोकमान्य तिलक रोड पर बड़ा हादसा हो गया था। यहां एक चार मंजिला इमरात का एक हिस्सा ढह गया। हादसा होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि किसी को नुकसान नहीं हुआ था। इमारत गिरने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल था।
गौरतलब है कि मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मकानों और इमारतों के ढहने की खबर आ रही हैं। इसी साल की शुरुआत में दीवार गिरने से कई लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बारिश के बाद कड़क धूप निकलने से इमारतों की दीवारें गिर रही है । जिससे भवनों को भारी नुकसान पहुंचता । यहां तक कि उनके गिरने की भी आशंका बढ़ जाती है।
Updated on:
24 Sept 2019 05:54 pm
Published on:
24 Sept 2019 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
