18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai : सीएम उद्धव ठाकरे ने किया सनराइज अस्पताल का दौरा, मृतक के परिजनों से मांगी माफी

सीएम उद्धव ठाकरे ने सनराइज अस्पताल का जायजा लेने के बाद कहा कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
uddhav_thackeray.png

सीएम उद्धव ठाकरे ने किया सनराइज अस्पताल का दौरा।

नई दिल्ली। मुंबई के सनराइज अस्पताल में आग की भयंकर घटना में 10 लोगों की मौत के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वहां का दौरा किया। आग की घटना का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि अगर इसमें किसी की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई जरूर होगी। सीएम उद्धव ठाकरे ने अग्निकांड में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार वालों से इस दुखद घटना के लिए माफी भी मांगी है।

उन्होंने सनराइज अस्पताल में लगी आग को कम समय में नियंत्रित करने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की तारीफ की है। साथ ही कहा कि असप्ताल में कुछ लोग वेंटिलेटर पर थे, उन्हें हम नहीं बचा पाए। इस बात का भी हमें दुख है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई के सनराइज अस्पताल के नीचे बने ऑफिस और दुकानों की वजह से आग लगी और पूरे अस्पताल को चपेट में ले लियां। भांडुप स्थित मॉल में लगी आग में अभी तक 10 लोगों की मौत हुई है।