
मुंबई: एशिया के सबसे बड़े स्लम एरिया में कोरोना की दस्तक, धारावी में पहला पॉजिटिव मामला
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Ministry of Health ) द्वारा जारी आंकड़ों मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1737 हो गई है।
जबकि अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है, और 150 लोगों को या तो अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर ये बिलकुल ठीक हो चुके हैं।
वहीं, देश में महामारी ( Coronavirus ) से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले राज्यों में महाराष्ट्र है। यहां कोरोना वायरस ( Coronavirus in Maharashtra) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 300 से ज्यादा हो गई है। इस बीच मुंबई के स्लम एरिया में कोरोना के केस की पुष्टि हुई है।
आपको बता दें कि धारावी स्थित झुग्गी ( dharavi Slum Area ) एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया है।
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीज की उम्र 56 साल बताई जा रही है। फिलहाल उसको आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है।
इसके साथ उसके परिवार के सभी सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया गया है। गौरतलब है कि मुंबई धारावी स्थित स्लम एरिया में 15 लाख से अधिक लोगों की आबादी है।
यह स्लम एरिया 613 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यह मुंबई का वह इलाका है, जहां से लोखों की संख्या मजदूर हर रोज अपनी रोजी रोटी के लिए निकलते हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि धारावी स्लम एरिया में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने खतरे से खाली नहीं हैं। बहुत ही भीड़भाड़ भरे इस इलाके में एक बार अगर कोरोना का प्रकोप फैलता है तो लोखों लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं।
अब चूंकि स्लम एरिया में साफ सफाई का भी कोई विशेष इंतजाम नहीं है। ऐसे मे? कोरोना वायरस ? के पनपने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है।
Updated on:
02 Apr 2020 08:14 am
Published on:
01 Apr 2020 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
