18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई: कमला मिल्स के पास निर्माणाधीन बिल्ड़िंग में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर

बिल्डिंग से धुआं और आग की लपटें निकलता देख आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Dec 29, 2018

news

मुंबई: कमला मिल्स के पास निर्माणाधीन बिल्ड़िंग में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली। देश की आर्थिक नगरी मुंबई की एक इमारत में आग लगने की खबर सामने आई है। यह आग कमला मिल्स कंपाउंड के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी। बिल्डिंग से धुआं और आग की लपटें निकलता देख आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हादसा सुबह सात बजे के आसपास उस समय हुआ जब बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से धुआं उठता दिखाई दिया।

बर्फीली हवाओं की चपेट में आया समूचा महाराष्ट्र, ठंड ने तोड़ा 27 साल का रिकॉर्ड

हादसे में 14 लोगों की हो गई थी दर्दनाक मौत

आपको बता दें कि पिछले साल भी दिसंबर मुंबई के कमला मिल्स में स्थित मोजोस बिस्त्रो और वन-अबव पब में भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे के बाद मामले की हुई जांच में दोनों पबों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित कई खामियां पाई गईं थी। वहीं दोनों पबों को बिना फायर ऑडिट के मंजूरी मिलने का खुलासा हुआ था। सर्दी होने के बावजूद भी मुंबई में आग लगने के हादसे बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को मुंबई के ही चेंबूर इलाके में एक सोसाइटी में भीषण आग लग गई थी। तिलक नगर के गणेश गार्डन स्थित सोसाइटी में बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर लगी आग में करीब सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

कर्जमाफी पर 'आप' के निशाने पर आई कांग्रेस, गठबंधन को लेकर नहीं खोले पत्ते

6 साल में 29,140 घटनाएं

जून 2018 में एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि पिछले 6 सालों में आग की 29,140 घटनाएं दर्ज की गई हैं। इन घटनाओं में हताहत होने वाली की संख्या 300 के आसपास है। वहीं, महाराष्ट्र अग्नि प्रतिबंधक व जीवरक्षक उपाय योजना अधिनियम 2006 के तहत मुंबई फायर ब्रिगेड को मानकों का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।