14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 की दवा बनाने के करीब पहुंची मुंबई की फर्म, पहली भारतीय कंपनी जिसने DCGI से की नियामक कोड की मांग

मुंबई की नवाचार फर्म एआरवी परीक्षण के लिए तैयार DCGI से भारत में परीक्षण के लिए इजाजत देने की मांग की इस दवा से कोविद-19 का हो सकता है इलाज

2 min read
Google source verification
8ef400c9-8ee8-412f-a011-1f249a365750.jpg

नई दिल्ली। देश और दुनिया के लोग जल्द से जल्द कोरोना इलाज के लिए मेडिसिन या किसी वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। ताकि इस महामारी से मानव समाज को राहत मिल सके। दुनिया भर की कंपनियां इस काम में जुटी हैं। इस दिशा में भारतीयों के लिए खुशी की बात ये है कि मुंबई की एक नवाचार कंपनी कोविद-19 ( Covid-19 ) की दवा बनाने के करीब पहुंच गई है।

मुंबई की इस नवाचार कंपनी का नाम ग्लेनमार्क ( Glenmark ) है। कंपनी एंटी-रेट्रोवायरल ड्रग्स फेविपिरविर ( Fevipiravir ) बनाने के करीब है। इस दवा को कोरोना वायरस के लिए संभावित उपचार के रूप में देखा जा रहा है।

कोरोना के खिलाफ जंग में उतरीं देश की पहली महिला सविता कोविंद, बचाव के लिए सिल रही हैं

दरअसल, ग्लेनमार्क ने एंटी-रेट्रोवायरल ( ARV ) दवा फेविपिरविर विकसित की है। इस दवा के वैश्विक स्तर पर सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। कंपनी ने भारत में परीक्षण के लिए विनियामक प्राधिकरण से स्वीकृत हासिल करने के लिए आवेदन किया है।

ग्लेनमार्क कंपनी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ( DCGI ) के सामने फेविपिरविर की मार्केटिंग करने के लिए आवेदन जमा कर दिया है। ग्लेनमार्क की ये दवा एपीआई इन-हाउस कटेगरी की है। इसे बनाना दुनिया भर में बड़ी चुनौती के रूप में देखा जाता है। अगर डीसीजीआई से भारत में परीक्षण की अनुमति मिलती है तो कंपनी 60 से 100 मरीजों पर परीक्षण करेगी और उसके बाद दवा लॉन्च करेगी।

दिल्ली सरकार का सफदरंजग अस्पताल बना कोरोना हॉटस्पॉट, 7 दिन में 4 कोरोना योद्धा पाए गए

जापानी कंपनी Fujifilm ब्रांड एविगन के तहत फ़ेविपिरवीर दवा का विपणन करती है। जापानी कंपनी को इन्फ्लूएंजा के इलाज के लिए 2014 में मंजूरी मिली थी। इस दवा का इस्तेमाल इबोला के इलाज के लिए हुई थी। यह मेडिसिन पिछले साल से ऑफ-पेटेंट है। इसका मतलब है कि इसका जेनेरिक संस्करण संभवतः दुनिया में कहीं भी लॉन्च किया जा सकता है।