
भारी बारिश के कारण पालघर में फंसे 300 लोग, कल भी होगी जमकर वर्षा
मुंबई : मुंबई और आसपास के इलाके में लगातार बारिश होना अब परेशानी का सबब बनता जा रहा है। लगातार बारिश की वजह से पालघर जिले के वसई में करीब 300 लोग अपने घरों में फंस गए हैं।
बचाव दल सक्रिय
वसई के मीठानगर में सड़कें पानी में पूरी तरह से डूब गई हैं। इस कारण करीब 300 लोग घरों में ही फंस गए हैं। इसके मद्देनजर बचाव दल सक्रिय हो गया है। एक बचाव नौका में सवार होकर इलाके में गया है। पालघर के जिलाधिकारी प्रशांत नानावारे ने बताया कि आपदा प्रबंधन और मानिकपुर पुलिस थाने के अधिकारी फंसे लोगों के साथ संपर्क में हैं। मौसम विभाग ने मुंबई में कल भी भारी बारिश का अनुमान जताया है।
जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
इतना ही नहीं पूरे मुंबई का हाल बुरा है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों, रेलवे की पटरियों पर पानी भर गया है। गलियों तक में पानी भर गया है। रास्ते पर घुटनों तक पानी भरा है। बारिश और कम दृश्यता के कारण वाहन सड़कों पर रेंग रहे हैं। इस वजह से पूरे शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। सड़कों पर बने गड्ढों के कारण वाहनों को काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि मार्ग में घुटने तक पानी होने के कारण कुछ भी दिख नहीं रहा है। बता दें कि इस मौसम में सोमवार को हुई बारिश सर्वाधिक है।
बंद किया स्कूल-कॉलेज
बारिश की वजह से पैदा हुई भयावह स्थिति के कारण महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने भारी बरसात को देखते हुए मुंबई के स्कूलों और कॉलेजों को सोमवार आज बंद करा दिया था। बता दें कि मुंबई यूनिवर्सिटी में परीक्षा चल रही है। लेकिन भारी बारिश के कारण कई छात्र इसमें शामिल नहीं हो पाए। इसके मद्देनजर कई छात्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए। यूनिवर्सिटी ने घोषणा की है कि आज जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं उनको परीक्षा का एक और मौका दिया जाएगा।
विधानसभा में भी उठा मुद्दा
सोमवार को भारी बारिश की वजह से हो रही परेशानियों का मुद्दा विधानसभा में भी छाया रहा। बता दें कि पिछले हफ्ते हुई भारी बारिश के कारण विधानसभा परिसर में जल जमाव हो गया था। महाराष्ट्र सरकार ने इस घटना की जांच का आदेश दे दिया है।
रेल, सड़क व हवाई यातायात भी प्रभावित
आज हुई भारी बारिश के कारण मध्य व पश्चिम रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा है। वह देर से चल रही हैं। इसका कारण यह बताया जाता है कि कुछ स्थानों पर पटरियों पर भी पानी भर गया है। बसें देरी से चल रही हैं। हालांकि कोई सेवा रद्द नहीं की गई है। शहर के नजदीकी इलाकों में ज्यादा बारिश के कारण सड़कें पानी में डूबी हुई हैं। इसके अलावा मुंबई एयरपोर्ट पर दृश्यता अच्छी नहीं है। हालांकि विमान की उड़ानों पर अभी तक कोई असर पड़ा हो ऐसी कोई खबर नहीं है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उड्डयन क्षेत्र के लिए अब तक कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
Published on:
09 Jul 2018 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
