यह स्टेशन मुंबई के ओशिवाड़ा में स्थित है। चार प्लेटफॉर्म वाले इस स्टेशन पर दो चौड़े फुटओवर ब्रिज बने हैं। स्टेशन पर एलिवेटेड टिकट बुकिंग ऑफिस भी है। जोगेश्वरी और गोरेगांव में रहने वाले लाखों यात्री लंबे समय से इस स्टेशन की मांग करते रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों में इस इलाके की आबादी कई गुना बढ़ गई है। बहरहाल, वेस्टर्न रेलवे लोकल का राम मंदिर स्टेशन अगले पखवाड़े से काम करने लगेगा। यात्रियों को इस स्टेशन के तैयार होने से काफी राहत मिलेगी। अब उन्हें जोगेश्वरी या गोरेगांव जाने के लिए ऑटो-टैक्सी में ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा। न ही बस की लंबी कतार में खड़ा होना पड़ेगा।