
मुंबई: वाशी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगी भीषण आग, हादसे में नुकसान की खबर नहीं
नई दिल्ली। मुंबई के लोकल ट्रेन में भीषण आग लगने की खबर है। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि वाशी रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पूरी ट्रेन में भगदड़ की स्थिति बन गई। हालांकि रेलवे प्रशासन ने आनन-फानन में यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। साथ ही पूरे स्टेशन को खाली करा लिया गया।
हादसे में किसी के नुकसान होने की खबर नहीं है। आग को बुझाने से पहले रेलवे स्टेशन की बिजली की आपूर्ति काट दी गई थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
CST से पनवेल जा रही थी लोकल ट्रेन
मिली जानकारी के मुताबिक लोकल ट्रेन CST से पनवेल की ओर जा रही थी। इसी दौरान वाशी रेलवे स्टेशन पर सुबह 10: 35 बजे ट्रेन में आग लग गई। आग पेंटोग्राफ में लगी। जिसके बाद पूरे वाशी रेलवे स्टेशन खाली करा दिया गया। हादसे के बाद पूरे स्टेशन में धुआं फैल गया है।
हादसे के चलते इस लाइन पर चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया है सभी ट्रेनें देरी से चल रही हैं। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
Updated on:
09 Oct 2019 01:28 pm
Published on:
09 Oct 2019 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
