17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन आक्रोश रैली से पहले मुंबई पुलिस का एक्शन, बीजेपी विधायक राम कदम को समर्थकों सहित हिरासत में लिया

मुंबई पुलिस ने बीजेपी विधायक को समर्थकों सहित हिरासत में लिया। राम कदम बोले - महाराष्ट्र सरकार किस-किस का दबाएगी आवाज।

less than 1 minute read
Google source verification
ram kadam

मुंबई पुलिस ने बीजेपी विधायक को समर्थकों सहित हिरासत में लिया।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता और विधायक राम कदम को उनके समर्थकों समेत मुंबई पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया। बीजेपी विधायक राम कदम को उनके आवास के बाहर से मुंबई पुलिस ने हिरासत में लेने का काम किया है। जिस समय राम कदम को हिरासत में लिया गया उस समय वो पालघर की जांच सीबीआई को नहीं सौंपने के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा निकालने की तैयारी में जुटे थे।

साधुओं को न्याय मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष

राम कदम ने पालघर मामले में जन आक्रोश यात्रा से पहले मुंबई पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद कहा कि महाराष्ट्र सरकार हमें अपने समर्थकों के साथ पालघर जाने से रोक रही है। सरकार का यह काम गैर कानूनी है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आखिर किस.किस की आवाज को दबाओगे। हम प्रदेश सरकार के दमन के खिलाफ नहीं झुकेंगें। पालघर में हुई हत्या में साधुओं को जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे।