10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई: जलभराव में फंस गए संबित पात्रा, एक हाथ में जूते दूसरे में छाता लेकर पहुंचे बीजेपी दफ्तर

मुंबई बारिश और जलभराव की वजह से ही अक्सर टीवी डिबेट में दिखने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी फंस गए और उन्हें हाथ में जूते लेकर चलते देखा गया।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Jul 10, 2018

sambit patra

मुंबई: जलभराव में फंस गए संबित पात्रा, एक हाथ में जूते दूसरे में छाता लेकर पहुंचे बीजेपी दफ्तर

मुंबई: लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश से महाराष्ट्र के कई इलाकों में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। मुंबई की जीवनरेखा कही जाने वाली पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) और मध्य रेलवे (सीआर) की उपनगरीय ट्रेन, ट्रैक पर जलभराव की वजह से करीब 30-35 मिनट की देरी से चल रही हैं, जिसकी वजह से सुबह अपनी मंजिल को जाने वाले यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ा। बारिश और जलभराव की वजह से ही अक्सर टीवी डिबेट में दिखने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी फंस गए और उन्हें हाथ में जूते लेकर चलते देखा गया।

एक हाथ में जूते और दूसरे में दिखा छाता

दरअसल मंगलवार की सुबह संबित पात्रा और महाराष्ट्र राज्य के प्रवक्ता केशव उपाध्याय दादर पूर्व स्थित बीजेपी दफ्तर जा रहे थे। भीषण बारिश की वजह से मुंबई की सड़के तालाब बन चुकी हैं। लिहाजा कुछ दूर जाने के बाद ही गाड़ी चलनी बंद हो गई। इसके बाद दोनों नेता छाता पकड़े पैदल-पैदल बीजेपी ऑफिस के लिए निकल गए। इस दौरान पात्रा रेनकोट पहने हुए थे और जूतों को भीगने से बचाने के लिए हाथ में पकड़ रखा था। न्यूज एजेंसी एएनआई ने ये तस्वीर जारी की है।

यह भी पढ़ें: 2019 में मार्गदर्शक मंडल भेजे जा सकते हैं सुषमा स्वराज और राजनाथ सिंह: यशवंत

बारिश से बेहाल हुई मुंबई

बता दें कि महाराष्ट्र के बड़े भाग में मंगलवार को सड़क और रेल यातायात सेवाओं बुरी तरह प्रभावित हुईं। लंबी दूरी की मुंबई आने वाली या जाने वाली कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या मुंबई-गुजरात और मुंबई-नई दिल्ली मार्ग की ओर स्थानांतरित कर दिया गया है। पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता जी. महापुरकर ने कहा कि क्षेत्र में कई स्टेशनों पर फंसे हजारों यात्रियों को खाने के पैकेट और पानी बांटे गए। पानी घटने के बाद सेवा फिर से बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अलर्ट पर एनडीआरएफ-एसडीआरएफ

मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई में सुबह तक 165.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि उपनगरीय क्षेत्र में 184.3 मिलीमीटर की बारिश हुई। आने वाले कुछ दिनों में और ज्यादा बारिश की संभावना है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि पिछले 21 दिनों में शहर में औसत मौसमी कुल बारिश की 60 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। मुंबई और आसपास के जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और दमकल कर्मियों और अन्य एजेंसियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया है।

इस जगहों पर सड़क बनी तालाब

दहीसर, बोरिवली, मलाड, जोगेश्वरी, अंधेरी, सांताक्रूज, माहिम, कुर्ला, परेल, दादर, चेंबुर, किंग सर्किल, सियॉन, वडाला, मस्जिद बंदर, घाटकोपर, पोवाई, भांडुप और अन्य जगहों पर भारी जलजमाव है, जिससे यातायात थम गई है। पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे, पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे और पूर्वी फ्रीवे पर भारी जाम लग गया है। मुंबई के अलावा, मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र के जिले जैसे ठाणे, पालघर, रायगढ़ में भी भारी बारिश हुई है। सोमवार रात से कई गांवों और शहरों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है या जलभराव हो गया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग