16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में हुई इस ट्रांसजेंडर ऐसी पहली शादी, जिसे दुनिया से नहीं छुपाया गया

ट्रांसजेंडर्स की शादियां पहले भी हुईं हैं लेकिन कानूनन मान्यता न होने के कारण ऐसी शादियां हमेशा सीक्रेट ही रही हैं...

2 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Dec 31, 2016

Mumbai Sees Its First 'Open' Transgender Marriage

Mumbai Sees Its First 'Open' Transgender Marriage In A Temple

मुम्बई: मुम्बई की माधुरी सरोड़े ने ट्रांसजेंडर के हकों के लिए कई सालों तक लड़ाई लड़ी और आज इस लड़ाई को अंजाम देते हुए उन्होंने गत बुधवार को मुंबई के ही एक मंदिर में शादी कर ली। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड जय कुमार शर्मा से शादी कर ली, जोकि उन्हें पिछले 2 सालों से डेट कर रहे थे। ट्रांसजेंडर्स की शादियां पहले भी हुईं हैं लेकिन कानूनन मान्यता न होने के कारण ऐसी शादियां हमेशा सीक्रेट ही रही हैं।

Marriage
माधुरी और जय की मुलाक़ात 5 साल पहले सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर हुई थी. लेकिन उन्होंने शादी के फैसले तक पहुंचने के लिए आगे 2 साल और लिए, दोस्ती के 2 साल बाद माधुरी ने जय के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। आखिर अब जाकर शादी करने का निर्णय लिया। यह देश में पहली ट्रांसजेंडर शादी होगी जो पूरे रीति-रिवाज के साथ समाज के सामने हुई हो।

Marriage
माधुरी की मांग है कि उनकी शादी को कानूनी मान्यता मिले, लेकिन वह यह भी जानती हैं कि यह कठिन प्रक्रिया है। माधुरी कहती हैं कि अगर उन्हें भी समाज में पहचान दी गई है तो उन्हें शादी का भी अधिकार दिया जाना चाहिए।

Image result for मुंबई में हुई इस ट्रांसजेंडर पहली शादी
तीन साल पहले ही देश की सर्वोच्च अदालत ने ट्रांसजेंडरों के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला कई अधिकार दिए थे. जिसमें वोटिंग के अधिकार, पासपोर्ट आवेदन, ड्राइविंग लाइसेंस और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए अलग पहचान दी गई थी।