scriptUnderworld don Chhota Shakeel को एक महीने में दूसरा झटका, अब बड़ी बहन की मौत | Mumbai: Underworld don Chhota Shakeel's elder sister died | Patrika News

Underworld don Chhota Shakeel को एक महीने में दूसरा झटका, अब बड़ी बहन की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Jun 16, 2020 05:17:21 pm

Submitted by:

Mohit sharma

महाराष्ट्र के ठाणे में Underworld don Chhota Shakeel की बहन हमीदा की मौत हो गई
एक महीने के भीतर Underworld don Chhota Shakeel को यह दूसरा बड़ा झटका लगा है

Underworld don Chhota Shakeel को एक महीने में दूसरा झटका, अब बड़ी बहन की मौत

Underworld don Chhota Shakeel को एक महीने में दूसरा झटका, अब बड़ी बहन की मौत

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना संकट ( Coronavirus in Maharashtra ) के बीच बड़ी खबर सामने आई है। यहां ठाणे में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ( Underworld don Chhota Shakeel ) की बड़ी बहन हमीदा ( Hamida ) की मौत हो गई। हमीदा पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। पिछले एक महीने के भीतर छोटा शकील ( Chhota Shakeel ) को यह दूसरा बड़ा झटका लगा है। पिछले महीने मई में छोटा शकील की एक और बहन फहमीदा ( Fahmida ) दिल का दौरान पड़ने से मौत हो गई थी। फहमीदा मुंबई ( Mumbai ) में रहती थी। गौरतलब है कि छोटा शकील अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ( Underworld don Dawood Ibrahim ) का सबसे करीबी माना जाता है। सूत्रों के अनुसार वह पाकिस्तान के कराची ( Karachi ) में अपने भाई और बीवी बच्चों के साथ रहता है।

PM Modi की CMs के साथ बैठक शुरू, Coronavirus के मौजूदा हालातों पर चर्चा

ffff.png

जानकारी के अनुसार छोटा शकील की 50 वर्षीय बहन फहमीदा मुंबई से पहले पहले दुबई में रहती थी। लेकिन 2006 में उसने मुंबई में शिफ्ट कर लिया था। बताया जा रहा है कि छोटा शकील फहमीदा को बहुत मानता था। फहमीदा अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। आपको बता दें कि छोटा शकील के पिता बाबुमिया का 2011 में बीमारी के दौरान जेजे अस्पताल में निधन हो गया था। बाबुमिया 88 साल के थे।

‘India Gate पर बम फटने वाला है’, Fake Caller को Delhi Police ने दबोचा

ggg.png

Corona Crisis: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री Satyendra jain की Corona Report आई Negative, हालात स्थिर

आपको बता दें कि 80 के दशक में मुंबई पर राज करने वाला छोटा शकील शुरुआती दौरान में एक ट्रैवल एजेंसी चलाता था। लेनि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के संपर्क में आने के बाद उसने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। कई जांच एजेंसियों का तो यहां तक मानना है कि दाऊद की डी कंपनी को वही रन करता था। छोटा शकील को 1988 में गिरफ्तार कर लिया गया था। उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट के तहत धाराएं लगीं थी। चार महीने जेल के रहने के बाद वह जमानत पर छूट गया और दाऊद के पास दुबई चला गया। 1993 में मुंबई के सीरियल ब्लास्ट में उसी का हाथ बताया गया था।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो