Patrika Positive News: मुनमुन सरकार ने अपनी ई-रिक्शा को बनाया एंबुलेंस, ऐसे कर रही कोविड मरीजों की सेवा
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) महामारी के कठिन समय के बीच, जब एम्बुलेंस चालक वायरस से संक्रमित मरीजों को फेरी लगाने के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं, 49 वर्षीय महिला और सिलीगुड़ी के शक्तिगढ़ की रहने वाली मुनमुन सरकार ने पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उत्तर बंगाल की पहली महिला ई-रिक्शा चालक मुनमुन ने अपने ई-रिक्शा को एम्बुलेंस में बदल दिया। वह COVID-19 रोगियों को 24 घंटे, मुफ्त सवारी प्रदान कर रही है। अब तक करीब 5,000 मरीजों को घर पहुंचा चुकी हैं।