20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महीनों से एक ही जगह पर कुंडली मारकर बैठा है ये सांप, लोग बोल रहे हैं कर रहा है तपस्या

अब ये आलम है कि खानपुर गांव में लोग दूर-दूर से इस सांप के दर्शन को पहुंच रहे हैं।

2 min read
Google source verification
snake,mysterious,mandir,Devotees,shiv mandir,khanpur village,kirtans,

नई दिल्ली। सांप को भगवान शिव का रूप माना जाता है। नागों को हिंदू धर्म में विशेष जगह प्राप्त है भारत में इनकी पूजा की जाती है लेकिन बीते दिनों से एक कोबरा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इस अजीब घटना में, एक सांप लाख भगाने के बावजूद बिगत एक महीने से दिल्ली के रेवला खानपुर गांव में एक ही जगह पर बैठा है। इसी के चलते अब गांववालों ने यहां एक शिव मंदिर बनाने की मांग की है। यहां आस्था कब अंधविश्वास से जुड़ जाती है कुछ पता नहीं चलता, यही इस जानवर के साथ भी हुआ। अब ये आलम है कि खानपुर गांव में लोग दूर-दूर से इस सांप के दर्शन को पहुंच रहे हैं। यह पूरी कहानी तब शुरू हुई जब कुछ दिन पहले, सांप इसी पर दिखाई दिया, उस समय ग्रामीणों ने उसे वहां से भगा दिया। फिर कुछ दिनों के बाद सांप फिर उसी स्थान पर वापस आकर बैठ गया।

अब यहां के स्थानीय लोग इसे एक चमत्कार के रूप में मान रहे हैं और अब इस स्थल पर एक मंदिर बनवाने की मांग कर रहे हैं। यहां के लोगों ने अब इसे आस्था से जोड़कर इसे अंधविश्वास बना दिया है यहां के लोग जो इसे भगा रहे थे अब वही इसे भगवान शिव का रूप मानकर दूध पिला रहे हैं। इतना ही नहीं अब वे इस स्थान पर 'कीर्तन' करने की योजना भी बना रहे हैं। सांप को एक दैवीय चमत्कार मानकर भीड़ चढ़ावा चढ़ा रही है। इतना ही नहीं लोगों ने यहां भगवान शिव की एक तस्वीर रख दी है।

आपको बता दें एक हिंदी समाचार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यहां के लोगों का कहना है कि, "हम इसे जब-जब यहां देखते थे इसे भगा देते थे लेकिन ये फिर इसी जगह वापस आकर बैठ जाता था।" अब लोगों का कहना है कि यह यहां बैठकर तपस्या कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस खबर के साझा होने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ऐसा नहीं है कि सभी लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। कुछ का ये भी मानना है कि सांप बीमार है और शायद इसीलिए एक जगह पर बैठा हुआ है, इसे इलाज की जरूरत है ना कि पूजा-पाठ की। इस सांप की तस्वीरें और वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी साझा किया जा रहा है। जानकारी ये भी है कि लोग यहां मंदिर बनाने के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग