18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Live अपडेट: नागपुर-महाराष्ट्र दूरंतो एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, सभी यात्री सुरक्षित

आलनगांव-वासिंद के बीच कल्याण के पास नागपुर-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए।हादसा करीब सुबह 6 बजे हुआ।

2 min read
Google source verification
Duronto Express

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मंगलवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। आलनगांव-वासिंद के बीच कल्याण के पास नागपुर-मुंबई दूरंतो पटरी से उतर गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ट्रेन के 9 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए हैं। हादसा करीब सुबह 6 बजे हुआ। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

-





ट्रेन डिरेल होने की वजह से रुट प्रभावित हुआ है। जिसकी वजह से कई ट्रेनों को रास्ता बदलना पड़ा है। हादसा जिस वक्त हुए ज्यादातर लोग सो रहे थे।



इससे पहले उत्तर प्रदेश में दो बड़े रेल हादसे हो चुके हैं। 22 अगस्त को यूपी औरैया ज़िले में आजमगढ़ से दिल्ली आ रही कैफियात एक्सप्रेस मानवरहित क्रॉसिंग पर डंपर से टकरा गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 100 से ज्यादा लोगों के घायल हो गए थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया


उससे पहले 19 अगस्त को ही यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली में पुरी हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी। जिसमें 23 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस हादसे के बाद विपक्ष ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु से इस्तीफे की मांग की थी।