
जूनियर NTR के पिता नंदमूरी हरिकृष्णा की मौत पर पुलिस ने कहा, अगर उन्होंने सीट बेल्ट बांधी होती तो बच सकती थी जान
हैदराबाद। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के संस्थापक एनटीआर के बेटे और अभिनेता-राजनेता एन.हरिकृष्णा की बुधवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना तेलंगाना के नालगोंडा जिले में हुई। हरिकृष्ण के साथ एक कार में दो लोग सवार थे। खबरों के मुताबिक कार अन्नेपार्थी के पास एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी यह पलट गई। पलटने के बाद कार डिवाइडर से जा टकराई और इसके बाद दूसरी ओर से आ रहे एक अन्य वाहन के साथ टकरा गई। नालगोंडा के पुलिस अधीक्षक एवी रंगनाथ ने जानकारी दी कि हरिकृष्ण की कार की रफ्तार तेज थी और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं बांधी थी। हरिकृष्ण के साथ कार में सवार दो अन्य लोग बच गए और वे मामूली रूप से घायल हुए है। उल्लेखनीय है कि 62 साल के हरिकृष्ण एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में कावली जा रहे थे।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि, 'अगर उन्होंने सीट बेल्ट का प्रयोग किया होता तो हो सकता है असर कम होता और वह बच सकते थे। वहीं कार में सवार दूसरे यात्रियों का कहना है कि उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी और कार की गति भी तेज थी। नारकटपल्ली स्थित कामिनेनी अस्पताल के अधिकारी आमिर खान ने जानकाी दी कि हरिकृष्ण के सिर में गभीर चोट आई थी। हमें संदेह है कि कुछ आंतरिक रक्तस्राव भी हुआ होगा। मौत की असल वजह का पता लगाया जा रहा है।
बेटे की भी मौत सड़क हादसे में हुई
हरिकृष्ण 1996 में चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट में परिवहन मंत्री रहे। हरिकृष्ण की दो पत्नियां हरिकृष्ण की दो पत्नियां लक्ष्मी और शालिनी हैं। उनके दो बेटे जूनियर एनटीआर और कल्याण राम और एक बेटी सुहासिनी है। उनके सबसे बड़े बेटे जानकी राम की भी 2014 में इसी जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।हादसा इतना भीषण था कि कार कई बार पलटकर सड़क के किनारे पड़ी मिली और उसके टुकड़े काफी दूर तक बिखरे थे।
Published on:
30 Aug 2018 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
