
जनवरी, 2020 में केएलएफ स्वयंभू पीएचडी की लाहौर में हुई थी हत्या।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के हरमीत सिंह पीएचडी समेत 10 लोगों के खिलाफ मोहाली की विशेष अदालत में पूरक चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट नार्को-टेरर केस से जुड़ा है। सप्लीमेंर्टी चार्जशीट में एनआईए ने ड्रग तस्कर जसमीत सिंह हाकिमजादा व पीएचडी को प्रमुख आरोपी बताया है।
केएलएफ स्वयंभू पीएचडी की लाहौर में हुई थी हत्या
बता दें कि जनवरी, 2020 में पाकिस्तान में लाहौर के पास पीएचडी की हत्या कर दी गई थी। वह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का स्वयंभू था। वह पाकिस्तान से अपनी गतिविधियां चला रहा था। अब एनआईए ने हरमीत सिंह पीएचडी, जसमीत सिंह हाकिमजादा, जसबीर सिंह समरा, हरप्रीत सिंह हैप्पी, वरिंदर सिंह चहल, निर्मल सिंह उर्फ नीलाधारी, हरजीत सिंह उर्फ बग्गा और जसबीर सिंह उर्फ शेरा, सतपाल सिंह और हीरालाल के खिलाफ पर अनलॉफुल एक्टिविटी व नार्कोटिक ड्रग्स और एनडीपीएस अधिनियम के तहत चार्जशीट दाखिल की है। एनआईए ने चार्जशीट में बताया है कि पीएचडी व हाकिमजादा नार्को आतंकी नेटवर्क के माध्यम से आतंकी गतिविधियां चला रहे थे।
Updated on:
05 Dec 2020 10:30 am
Published on:
05 Dec 2020 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
