
Narendra Modi to address at virtual India Mobile Congress 2020 today
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 को संबोधित करेंगे। पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे कार्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करेंगे। जिसकी शुरुआत सुबह 10 बजकर 45 पर होगी। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 का विषय 'समग्र अन्वेषण - स्मार्ट, सुरक्षित, टिकाऊ' रखा गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पीएमओ की ओर से इस बारे में क्या जानकारी दी गई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 का आयोजन भारत सरकार के दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से संयुक्त रूप से कराया जा रहा हैै। जिसका आयोजन आठ दिसंबर यानी मंगलवार से दस दिसंबर 2020 तक होगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विदेशी व स्थानीय निवेश को गति देना, दूरसंचार तथा उभरते प्रौद्योगिकी सेक्टर में शोध और विकास को प्रोत्साहित करना है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में पीएम मोदी कार्यक्रमों को वर्चुअल कराने के पक्ष में हैं।
Updated on:
08 Dec 2020 11:30 am
Published on:
08 Dec 2020 07:42 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
