24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मंगल पर नासा उड़ाएगा हेलिकॉप्टर, जुटाएगा कई जरूरी जानकारियां

अब मंगल की धरती पर नासा उठाएगा हेलिकॉप्टर।

less than 1 minute read
Google source verification
nasa

नई दिल्ली। अमेरिका का संगठन नासा अब मंगल ग्रह पर हेलिकॉप्टर उड़ाने जा रहा है। बता दें कि मंगल की सतह पर इस तरह का एयरक्राफ्ट पहली बार उड़ाया जाएगा। यह हेलिकॉप्टर रिमोट कंट्रोल से चलता है। हेलिकॉप्टर का वजन करीब 4 पाउंड के बराबर है।

मंगल की सतह पर रोवर तैनात

बता दें कि नासा अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के जरिए 2020 तक मंगल की सतह पर अगली पीढ़ी का रोवर तैनात करना चाहता है। इसके लिए नासा ने मंगल की सतह पर एक रोवर्स भेजा है। अब वह हेलिकॉप्टर भेजने जा रहा है।

हेलिकॉप्टर की खासियत

हेलिकॉप्टर की खासियत के बारे में बात करें तो यह पतले ब्लेड के सहारे उड़ान भरता है। नासा की ओर से जारी जानकारी के अनुसार- हेलिकॉप्टर के पंखों की स्पीड 3 हजार आरपीएम है। वहीं अगर जमीन पर उड़ने की बात करें तो यह हेलिकॉप्टर 40 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है।

मंगल का वातावरण 1 फीसदी पृथ्वी जैसा

आपको बता दें कि मंगल का केवल 1 फीसदी वातावरण पृथ्वी जैसा है। इस वजह से हैलिकॉप्टर की ऊंचाई पृथ्वी की एक लाख फीट ऊंचाई के बराबर है। नासा के अधिकारी ने बताया, 'वह अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट में रोटोक्राफ्ट को कार के आकार के रोवर के साथ अटैच कर भेजेंगे।

हेलिकॉप्टर उड़ाना काफी रोमांचक

नासा के अनुसार- 'मंगल पर हेलिकॉप्टर उड़ाना आइडिया काफी रोमांचक है। मंगल की धरती पर हेलिकॉप्टर से कई तरह की बड़ी जानकारियां मिलेंगी।' नासा ने कहा कि वह इस फ्लाइट को 30 दिन तक मंगल पर रखेगा। इसमें कुछ छोटी फ्लाइट शामिल हैं।

2020 में फ्लोरिडा में लॉन्च

आपको बता दें कि नासा का '2020 मिशन' जुलाई में 2020 में फ्लोरिडा में लॉन्च किया जाएगा। इसमें रोवर 2021 के फरवरी में मंगल पर पहुंचेगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग