18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाशिक: सड़क हादसे में 5 डॉक्टरों की मौत, 1 घायल

पुलिस ने बताया कि कोकनगांव के पास कार और एक अज्ञात वाहन के बीच टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Subhesh Sharma

May 18, 2015

road accident

road accident

नाशिक। पुलिस ने सोमवार
को बताया कि कोकनगांव के पास कार और एक अज्ञात वाहन के बीच टक्कर में पांच लोगों की
मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि कार में सवार सभी यात्री डॉक्टर थे, जिन्में से
पांच की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हो गया है।

ओझार पुलिस स्टेशन के
इंचार्ज पीएन मेधे ने कहा, "दुर्घटना देर रात मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर हुई थी,
जोकि यहां से 30 किलोमीटर दूर है। छह डॉक्टर नाशिक में एक प्रोग्राम में शामिल होने
के बाद पीमपलगांव-बसवंत लौट रहे थे।" साथ ही मेधे ने बताया कि, मरने वालों की पहचान
संजय तिवारी (45), प्रताप शेल्के (47), चंद्रशेखर गनगुर्दे (47), कुंदन जाधव (38)
और सुरज पाटिल (39) के रूप में की गई है।

अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना
में घायल हुए उमेश भोसले को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा
है कि, जिस अज्ञात वाहन के साथ एक्सीडेंट हुआ है उसकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें

image