8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल हेराल्ड केस की सुनवाई कर रहे जज नहीं लेते छुट्टी

सात साल के न्यायिक अनुभव वाले लवलीन को सबसे समर्पित युवा जज माना जाता है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shakti Singh

Dec 19, 2015

national herald

national herald

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में पटियाला हाउस परिसर स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में जज एमएम लवलीन के सामने पेश होंगे। सात साल के न्यायिक अनुभव वाले लवलीन को सबसे समर्पित युवा जज माना जाता है। मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले लवलीन हरियाणा में भी जज के रूप में काम कर चुके हैं।

हरियाणा में भी वे मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त थे और आपराधिक मामलों को देखते थे। उनके बारे में कहा जाता है कि वह बहुत कम छुट्टी लेते हैं और अपने अच्छे बर्ताव के चलते लोकप्रिय हैं। वे अपने सहयोगी जजों व वरिष्ठ जजों के साथ ही वकीलों में भी शिष्ट व्यवहार के लिए मशहूर हैं। पटियाला हाउस कोर्ट में उनकी नियुक्ति एक अक्टूबर को हुई थी। इससे पहले वे दो साल तक साकेत जिला अदालत में तैनात थे।

जज गोमी मनोचा का तबादला होने के बाद उन्हें नेशनल हेराल्ड केस मिला। पिछली सुनवाई पर उन्होंने सोनिया गांधी व राहुल गांधी को 19 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा था। उन्होंने केस का पूरा ब्यौरा पढऩे के बाद यह आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग