18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेक्स चेंज कराकर लड़की बना नौसैनिक, नौकरी गई

सेक्स चेंज कराकर पुरुष से महिला बने मनीष गिरी को नौसेना ने नौकरी से निकाल दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Dharmendra Chouhan

Oct 10, 2017

navy

नई दिल्ली. नेवी में एक नाविक को सेक्स चेंज पर नौकरी से निकाल दिया है। नौसेना का कहना है कि मनीष गिरी नामक नाविक ने छुट्टियों के दौरान निजी डॉक्टर से सर्जरी कराकर अपना सेक्स चेंज कराया है। यह भर्ती एवं नियुक्ति के नियमों के तोडऩे जैसा है। उनकी भर्ती एक पुरुष के रूप में हुई थी। ऐसा करके उन्होंने सेवा शर्तों के नियमों को तोड़ा है, अत: उन्हें प्रशानिक तौर पर नौकरी से पृथक किया जाता है। ज्ञात हो कि नौसेना में सिर्फ पुरुषों को ही नाविक के तौर पर रखा जाता है। पुरुष से महिला बने इस अफसर ने सात साल पहले इंडियन नेवी ज्वाइन की थी। अब वह गिरी से साबी बन चुका है। इस मामले में पहले से ही उच्चस्तरीय जांच चल रही थी। नौसेना ने रक्षामंत्रालय को केस भेजकर उन्हें हटाने की सिफारिश की थी।

बिहार में बचपन, जवानी पश्चिम बंगाल में
साबी ने बचपन बिहार में गुजारा और उसके बाद पश्चिम बंगाल आ गए। इंटर परीक्षा पास करने और 18 साल का होने के बाद साबी ने नौसेना ज्वाइन की। आईएनएस चिल्का में ट्रेनिंग लेने के बाद शिप ट्रेनिंग के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे। गिरी तब से यहीं पोस्टेड हैं। साबी ने बताया कि जब मैंने नेवी ज्वाइन की मैं गिरी (पुरुष) थी। एक साल बाद मुझे कुछ अलग सा महसूस होने लगा। मैंने डॉक्टरों से चैकअप कराया तो पता चला कि मैं जैंडर डिसऑर्डर से जूझ रही थी। इस कारण मैं कुछ समय के लिए तनाव में रही। आखिरकार 2016 में दिल्ली जाकर मैंने सेक्स बदलवाने के लिए सर्जरी करवाई, जिसमें 3 लाख रुपए का खर्च आया था।


ऐसे हुआ सेक्स चेंज का खुलासा
साबी ने अपनी सर्जरी के बारे में कुछ नहीं बताया था। यूरिनरी इन्फेक्शन होने पर उनके युवक से युवती बनने कहानी सामने आई। कुछ समय बाद मनीष ने सिर के बाल बढ़ा लिया और वे जनाना कपड़े पहनने लगे। इसके बाद नौसेना ने रक्षा मंत्रालय को केस भेजा था। चूंकि मनीष ने नौसेना में 15 साल की नौकरी पूरी नहीं की इसलिए उन्हें पेंशन भी नहीं मिलेगी।


मैं अब भी ट्रिगर दबा सकती हूं
पिछले दिनों मनीष उर्फ साबी ने कहा था कि यह सही बात है कि मैंने सेक्स चेंज करवाया है लेकिन मैं यह नहीं मानती कि ऐसा करने मेरी ड्यूटी प्रभावित हुई है। अब भी मेरे दो हाथ और दो पैर हैं और अपनी अपनी ड्यूटी अच्छे से निभा रही हूं। मैं अब भी जरूरत पडऩे पर दुश्मन को मारने के लिए ट्रिगर दबा सकती हूं। अगर मेरी नौकरी चली गई तो मैं बर्बाद हो जाऊंगी।

ये भी पढ़ें

image