
भारती सिंह।
नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी कर गांजा जब्त किया है। इसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया है। अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा सहित तीन अलग-अलग स्थानों पर जांच एजेंसी द्वारा छापेमारी की गई।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के अनुसार भारती और उनके पति से एनसीबी मादक पदार्थों के सेवन के बारे में पूछताछ की जा रही है। दोनों को आगे की जांच के लिए एनसीबी अपने जोनल कार्यालय लेकर गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, एनसीबी की गिरफ्त में आए एक ड्रग पैडलर द्वारा बताई जगह को लेकर भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के घर पर छापेमारी की गई। घर में छापेमारी के दौरान संदिग्ध पदार्थ बरामद हुआ है। ये गांजा माना जा रहा है।
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी लगातार छापेमारी कर रही है। ड्रग्स केस में इससे पहले अर्जुन रामपाल के घर पर छापेमारी की गई थी।
Updated on:
21 Nov 2020 04:18 pm
Published on:
21 Nov 2020 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
