
एनसीबी ने चिंकू पठान के ठिकानों से नगदी, ड्रग्स और हथियार कब्जे में लिया।
नई दिल्ली। मुंबई ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई के कई इलाकों में एनसीबी की रेड जारी है। इस बीच जानकारी मिली है कि दक्षिण मुंबई में एनसीबी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी चिंकू पठान की कई ठिकानों पर की रेड की है। चिंकू पठान की चार ड्रग्स की फैक्ट्रियों पर रेड में एनसबी ने करोड़ों रुपए नगदी, ड्रग्स और हथियार बरामद किए हैं।
रेड के दौरान हथियार बरामद
एनसीबी ने मुंबई के बीचोबीच डोंगरी इलाके में चार ड्रग्स की फैक्ट्री पर भी रेड की है। एनसीबी की रेड में चिंकू पठान के ठिकानों से हथियार भी मिले हैं। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की पिछले हत्या के बाद से मुंबई में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ एनसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। आज की कार्रवाई भी उसी का एक हिस्सा है। एनसीबी की अभी तक की कार्रवाई से ड्रग्स मफियाओं में दहशत का माहौल है।
Updated on:
21 Jan 2021 10:02 am
Published on:
21 Jan 2021 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
