1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

मुंबई: बीएमसी के खिलाफ एनसीपी का प्रदर्शन, विरोध करते हुए भरे सड़क के गड्ढे

एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बीएमसी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सड़कों के गड्ढे भरे।

Google source verification

मुंबई। लागातार बारिश के बाद जहां महाराष्ट्र के कई इलाकों में जगह-जगह पानी भरने से लोग परेशान रहे वहीं ‘मौत के गड्ढों’ का भी मुद्दा गर्म रहा। महानगर की बृह्नमुंबई महानगरपालिका इसके बाद से सभी के निशाने पर आ गई । इसी कड़ी में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बीएमसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए सड़कों के गड्ढे भरे और कहा, ‘मुंबईकर होने के नाते हम गड्ढे भर रहे हैं क्योंकि हमें बीएमसी पर भरोसा नहीं है। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया। उधर, दीपक सियाराम नाम के शख्स ने सायन-पनवेल हाइवे पर जनवरी 2016-2017 के बीच हुईं 93 मौतों के लिए जिम्मेदार के मद्देनजर ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका में मौतों के लिए लोकनिर्माण विभाग और दूसरी संबंधित एजेंसियों को जिम्मेदार मानने की अपील की है।