एनडीए 119 सीटों पर आगे, महागठबंधन से कांटे की टक्कर
Highlights
- राजद 62, कांग्रेस 20 और वाम 18 सीटों पर आगे है।
- वहीं एलजेपी पांच पर और निर्दलीय चार पर हैं।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Election Result 2020 ) के नतीजे दिन बढ़ने के साथ अब धीरे-धीरे साफ होते जा रहे हैं। 243 सीटों में से 230 के रुझान में एनडीए 119 सीटों पर आगे है। वहीं बीजेपी 61, जेडीयू 51, विकासशील इंसां पार्टी 6, हम-1 पर है। वहीं 100 सीटों पर महागठबंधन आगे है। इसमें से राजद 62, कांग्रेस 20 और वाम 18 सीटों पर आगे है। बसपा और एआईएमआईएम को एक-एक सीट पर बढ़त हासिल है। वहीं एलजेपी पांच पर और निर्दलीय चार पर हैं।
EC trends for 230 of 243 seats: NDA leading on 119 seats - BJP 61, JDU 51, Vikassheel Insaan Party 6, HAM-1
— ANI (@ANI) November 10, 2020
Mahagathbandhan ahead on 100 seats - RJD 62, Congress 20, Left 18
BSP and AIMIM have a lead on one seat each, LJP on five & independents on four #BiharElectionResults pic.twitter.com/EJLzvXndBX
सुबह आए रुझानों में महागठबंधन आगे था। वहीं अब एडीए आगे दिखाई दे रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अभी भी कुछ कहना कठिन है कि किसी जीत हो सकती है। वहीं सभी एक्जिट पोल में महागठबंधन को बहुमत के करीब दिखाया गया है। ऐसे में देखना होगा कि नीतीश का 15 साल का शासन जनता पर असर डालता है, या युवा तेजस्वी के लिए राहत आसान होगी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi