12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस से करीब 60% फीसदी मौतें सिर्फ महाराष्ट्र और गुजरात से

महाराष्ट्र और गुजरात में किसी आपदा से कम नहीं कोरोना महामारी का असर महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली और एमपी से मंगलवार को सामने आए नए मामलों में हिस्सेदारी 79% केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में कोरोना के नए मामले अब केवल सिंगल डिजिट में

2 min read
Google source verification
corona death

किसी आपदा से कम नहीं कोरोना महामारी का असर।

नई दिल्ली। वैसे तो कोरोना वायरस का असर देशभर में है, लेकिन महाराष्ट्र और गुजरात में यह कहर बनकर टूटा हैं। देशभर में कोरोना से अभी तक 1007 मौंते हुई हैं। इनमें से महाराष्ट्र और गुजरात में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 583 है। यानि कुल मौतों में से लगभग 60 फीसदी मौंते, इन्हीं दोनों राज्यों से हुई हैं।

मंगलवार को महाराष्ट्र और गुजरात से कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 50 से अधिक है। हेल्थ मिनिस्ट्री के साइट के मुताबिक अभी तक देशभर में कुल मौतों की संख्या 1007 है। यानि दोनों राज्यों की कुल मौतों में हिस्सेदारी 60 प्रतिशत की होने वाली हैं। यह केंद्र और प्रदेश दोनों सरकारों के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

DMC अध्यक्ष जफरूल इस्लाम ने की जाकिर नाइक की तारीफ, नाराज BJP ने की कार्रवाई की मांग

अहमदाबाद में एक बार फिर मंगलवार को 19 मौतों हुईं। इसके साथ ही अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 129 हो गई। दो दिन पहले भी अहमदाबाद में 19 लोगों की मौत हुई थी। महाराष्ट्र में 31 मौतों में से 25 मौतें मुंबई से हुईं।

कोरोना वायरस मामलों की दैनिक वृद्धि में मंगलवार को एक और शिखर चिह्नित हुआ, जिसमें 1905 नए संक्रमण पाए गए। हाल के रुझान को ध्यान में रखते हुए इनमें से अधिकांश मामलों को मुट्ठी भर राज्यों से है। मंगलवार को अधिकतम नए मामलों वाले शीर्ष पांच राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली और तमिलनाडु से हैं। 1905 कोरोना संक्रमित मामलों में से 1503 या लगभग 79 प्रतिशत का योगदान इन्हीं पांच राज्यों से है इनमें अकेले महाराष्ट्र ने 722 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा - कोरोना किट बनाने में 1 महीने कें अंदर भारत हो जाएगा आत्मनिर्भर

इसके उलट बड़े केस लोड वाले केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में अब कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि थम सी गई है। पिछले चार दिनों में तेलंगाना ने सिर्फ 17, कर्नाटक ने केवल 23 केरल ने 28 नए मामले जोड़े हैं।