script

सरकार और किसानों के बीच वार्ता शुरू, नरेंद्र तोमर बोले – हम बातचीत से हल निकालना चाहते हैं

locationनई दिल्लीPublished: Jan 15, 2021 12:54:17 pm

कानून रद्द करने की मांग पर अड़े किसान।
समस्या समाधान की उम्मीद बहुत कम।

vigyan bhawan meet

कृषि कानून रद्द करने की मांग पर अड़े किसान।

नई दिल्ली। दिल्ली के विज्ञान भवन में नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसान संघों के नेताओं के बीच आज की बातचीत शुरू हो चुकी है। बैठक को लेकर किसान संगठनों के नेता अपने पहले के स्टैंड पर कायम हैं। वहीं कृषि मंत्री ने सकारात्मक परिणाम आने के संकेत दिए हैं। हालांकि ऐसा होने की उम्मीद बहुत कम है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बातचीत शुरू होने से पहले कहा है कि हम बातचीत के जरिए हल निकालना चाहते हैं। बैठक में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1349964554999009280?ref_src=twsrc%5Etfw
जानकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से यह कहा जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट ने समस्या समाधान के लिए कमेटी गठित कर दी है। सरकार अपना पक्ष कमेटी के सामने रखेगी। किसान संगठन भी अपना पक्ष रखेंं।
इस बीच बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार को तीन कानूनों को रद्द करना होगा। साथ ही एमएसपी पर कानूनी गारंटी देने की योजना तैयार करने की जरूरत है।

ट्रेंडिंग वीडियो