27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को पार्टी से निकाला

पुष्प कुमार दहल व नेपाल गुट ने ओली के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की स्थायी समिति की बैठक में ओली को पार्टी से निकालने का फैसला लिया गया  

less than 1 minute read
Google source verification
untitled_4.png

काठमांडू। पिछले वर्ष दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जब प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ( Prime Minister KP Sharma Oli ) ने अपनी पार्टी - नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की सहमति के बगैर एकतरफा निर्णय लेते हुए संसद को भंग करने का फैसला लिया, तभी से पार्टी की अंदरूनी कलह बढ़ गई और इसके दो फाड़ तक की नौबत आ गई। तब से नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी ( Nepal Communist Party ) दो पार्टियों की तरह कार्य कर रही है। एक धड़े का नेतृत्व ओली स्वयं कर रहे हैं, जबकि दूसरे धड़े का नेतृत्व पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ( Pushp Kamal Dahal Prachanda ) और माधव कुमार नेपाल कर रहे हैं।

Weather Update: दिल्ली में चार डिग्री तक पारा गिरने के आसार, देश के इन इलाकों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

योगेंद्र यादव बोले- ट्रैक्टर परेड पर दिल्ली पुलिस के साथ बनी किसानों की सहमति, ऐसा दिखेगा नजारा

ओली के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई

दोनों ही पक्ष एक ही बैनर तले पूरे देश में अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अभी चुनाव आयोग की ओर से कोई आधिकारिक मान्यता नहीं मिली है। इस विवाद के बीच, ओली के विरोधी खेमे की अगुवाई कर रहे पुष्प कुमार दहल उर्फ प्रचंड व नेपाल गुट ने ओली के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ ने पत्रकारों को बताया कि रविवार को स्थायी समिति की बैठक में ओली को पार्टी से निकालने का फैसला लिया गया।