19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेस्ले इंडिया जल्द ही मैगी नूडल्स के अन्य उत्पाद बाजार में लाएगा

मैगी नूडल्स को दोबारा भारतीय बाजार में लॉन्च करने के बाद कंपनी ने कहा कि अगले तीन चार माह में वे इसके दूसरे अन्य उत्पाद को बाजार में उतारने जा रही है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Dec 21, 2015

Nestle India Products

Nestle India Products

नई दिल्ली। मैगी नूडल्स को दोबारा भारतीय बाजार में लॉन्च करने के बाद कंपनी ने कहा कि अगले तीन चार माह में वे इसके दूसरे अन्य उत्पाद को बाजार में उतारने जा रही है। इनमें ओट्स नूडल्स और कप नूडल्स प्रमुख है।

नेस्ले इंडिया के सीएमडी सुरेश नारायणन ने कहा कि, हम अगले तीन से चार महीने में ओट्स नूडल्स, आटा नूडल्स और कप नूडल्स लाएंगे। नारायणन सीआईआई नेशनल एफएमसीजी समिट 2015 में बोल रहे थे। एफएसएसएआई की पाबंदी के पांच महीने बाद बॉम्बे हाई कोर्ट की इजाजत मिलने के बाद नेस्ले इंडिया ने मैगी नूडल्स को दोबारा मार्केट में लॉन्च किया है।

नारायणन ने कहा, यह बताना मुश्किल है कि मैगी की सेल्स कब पुराने लेवल पर पहुंचेगी। हम अपने सभी पांच प्लांट्स में प्रॉडक्शन बढ़ा रहे हैं। प्रॉडक्ट को सभी डिस्ट्रिब्यूटर्स तक पहुंचाया जा रहा है। रोक लगने से पहले देश भर में मैगी नूडल्स के डिस्ट्रीब्यूटर्स की संख्या 1500 के करीब थी। उन्होंने कहा, अभी हम 1000 डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए मैगी की बिक्री कर रहे हैं। हम अपना डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क बढ़ा रहे हैं और हमारी योजना जल्द ही 1500 डिस्ट्रिब्यूटर्स तक पहुंचने की है।

हालांकि पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने मैसूर की लैबोरेटरी में मैगी नूडल्स की दोबारा जांच का आदेश दिया था। वहीं, नैशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमिशन ने चेन्नै लैबोरेटरी से इस टेस्ट को कराने का निर्देश दिया था। नैशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमिशन ने कंपनी के खिलाफ सरकार के 640 करोड़ रुपये के क्लास ऐक्शन सूट में यह फैसला सुनाया था। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है।

सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बारे में पूछे जाने पर नारायणन ने कहा, 'यह मामला विचाराधीन है। सैंपल सीएफटीआरआई मैसूर भेज दिए गए हैं। इसलिए हम अभी इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते। हालांकि, मैं यह कहना चाहूंगा कि यह नेस्ले की विश्वसनीयता और भरोसे का मामला है। मैगी को फिर से बाजार में लाने के बाद सेल्स के बारे में उन्होंने बताया कि नेस्ले ने मैगी के 5-6 करोड़ पैक बेचे, जबकि क्राइसिस से पहले इसकी बिक्री 30 करोड़ से 40 करोड़ यूनिट्स थी।




ये भी पढ़ें

image