
विधानसभा चुनाव की वजह से दोनों सियासी पार्टियों के बीच तनाव चरम पर।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आमना-सामना होगा। शनिवार को पीएम मोदी असम में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित पराक्रम दिवस में शामिल होंगे। वहीं पर विक्टोरिया मेमोरियल में पीएम मोदी की मुलाकात ममता बनर्जी से होगी।
विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी न्योता भेजा है। फिलहाल यह तय नहीं है कि ममता इस कार्यक्रम में शामिल होंगी या नही। अगर ममता इस कार्यक्रम में शामिल होती है तो शाम में पीएम मोदी और ममता बनर्जी एक ही मंच पर नजर आ सकते है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव की वजह से दोनों राजनीतिक पार्टी के बीच तनातनी अभी से चरम पर है।
रोड शो में शामिल होंगी ममता बनर्जी
बीजेपी की ओर से आयोजित पराक्रम दिवस कार्यक्रम के जवाब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कोलकाता में लगभग आठ किलोमीटर लंबी पदयात्रा में शामिल होंगी।
Updated on:
23 Jan 2021 09:03 am
Published on:
23 Jan 2021 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
