25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBI के नए निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला की नियुक्ति पर आपत्ति, खड़गे ने पीएम को लिखी चिट्ठी

मालूम हो कि आर के शुक्ला अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव की जगह लेंगे।

2 min read
Google source verification
cbi chief

CBI के नए निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला की नियुक्ति पर आपत्ति, खड़गे ने पीएम को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI ) के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला की नियुक्ति पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सीबीआई के नए निदेशक के नाम पर आपत्ति जताई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चयन समिति के सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीबीआई चीफ की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। एंटी करप्शन जांच का अनुभव नहीं होने का हवाला देते हुए खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। खड़गे ने इस पद पर जावेद अहमद के नाम का प्रस्ताव रखा था। लेकिन सरकार ने आखिरकार ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक बना दिया है। बता दें कि सीबीआई के नए निदेशक को लेकर सेलेक्शन कमेटी ने 33 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया था। इस लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों में सबसे उपर मध्य प्रदेश के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला का नाम चल रहा था।

पीएम नेतृत्व समिति की बैठक में हुआ फैसला

गौरतलब है कि 1983 बैच के IPS अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक बनाया गया है। इससे पहले शुक्रवार को नए निदेशक की नियुक्ति को लेकर सेलेक्शन कमेटी की बैठक पीएम मोदी के आवास पर हुई थी। इस कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे। इसी दौरान खड़गे ने इनके नाम पर आपत्ति जताई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार

बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि सीबीआई निदेशक का पद काफी संवेदनशील है। ऐसे में सरकार को अब नए सीबीआई निदेशक की नियुक्ति कर देनी चाहिए। कोर्ट ने कहा अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल से कहा कि ऐसे संवेदनशील पदों पर किसी अंतरिम निदेशक को ज्यादा समय तक नहीं रखा जा सकता है। मालूम हो कि फिलहाल अतंरिम निदेशक के तौर पर एम नागेश्वर राव पद पर काबिज थे। आरके शुक्ला ने एम. नागेश्वर राव की जगह ली है।