गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अचल कुमार ज्योति देश के मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। ज्योति मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी का स्थान लेंगे। जैदी 6 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं।
केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त पद के लिए ज्योति का नाम राष्ट्रपति की मंज़ूरी के लिए भेजा था। राष्ट्रपति ने सरकार की सिफारिश को हरी झंडी दे दी है।
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होना है और अब अचल ज्योति ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव कराएंगे।
2013 में गुजरात के मुख्य चुनाव आयुक्त रहे
64 वर्षीय ज्योति 1975 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह गुजरात के मुख्य सचिव रह चुके हैं और जनवरी 2013 में गुजरात के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से रिटायर हुए थे।उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
2015 में चुनाव आयोग के सदस्य बने
गौरतलब है कि जालंधर के मिट्ठा बाजार में पले-पढ़े अचल कुमार ज्योति 1975 में 22 साल की उम्र में ही आईएएस बन गए थे। उन्हें 1999 में कांडला पोर्ट ट्रस्ट का चेयरमैन बनाया गया, 2004 में वे सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर बने। ज्योति गुजरात में आय, उद्योग, जलापूर्ति सचिव भी रहे। बता दें कि अचल कुमार ज्योति ने 8 मई 2015 को चुनाव आयुक्त के तौर पर तीन सदस्यीय चुनाव आयोग के सदस्य बने थे। उनका कार्यकाल अगले साल 17 जनवरी तक है।