scriptNew corona cases lowest after 50 days, 75000 people dead in 20 days | 50 दिन के बाद देखने को मिले सबसे कम कोरोना के नए मामले, 20 दिनों में 75000 से ज्यादा लोगों की मौत | Patrika News

50 दिन के बाद देखने को मिले सबसे कम कोरोना के नए मामले, 20 दिनों में 75000 से ज्यादा लोगों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: May 31, 2021 12:04:10 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

28 मई को, देश में 1,86,364 मामले दर्ज किए गए, अगले दिन यह 1,73,790 और 30 मई को 1,65,553 थे। मौतें भी लगातार चार दिनों से 4,000 से कम हुई हैं। भारत में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 2,80,47,534 है।

New corona cases lowest after 50 days, 75000 people dead in 20 days
New corona cases lowest after 50 days, 75000 people dead in 20 days

नई दिल्ली। भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड के 2 लाख से कम मामले सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,52,734 नए संक्रमित सामने आए। इसके साथ ही 3,128 और लोगों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी। 9 अप्रैल के बाद से यह सबसे कम संक्रमितों का आंकड़ा है, जब भारत में 1,45,384 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 10 अप्रैल को भारत में 1,52,879 नए मामले दर्ज किए गए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.