18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली और महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, आज फिर तोड़ा रिकॉर्ड

कोरोना वायरस की नई लहर रोजाना नए लोगों को अपना शिकार बना रही है और कहर बरपा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना वायरस के रिकॉर्डतोड़ नए मामले सामने आए।

2 min read
Google source verification
coronavirus_in_india_sets_new_record.jpg

COVID-19 Updates: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के सर्वाधिक 255 नए मामले सामने आए, एक BSF जवान की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैलती जा रही है और इसकी नई लहर हर आयुवर्ग को अपना निशाना बना रही है। राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में हालात काफी बिगड़ चुके हैं और शुक्रवार को फिर से नए मामलों ने रिकॉर्ड दर्ज किया है। जहां दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 19,486 नए केस रिपोर्ट किए गए और 141 लोगों की मौत हुई। वहीं, महाराष्ट्र में 63.729 नए मामले सामने आए और 398 मौतें दर्ज की गईं।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी कोविड-19 बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी में कोरोना वायरस के कुल 19,486 नए केस सामने आए। इस दौरान 98,957 COVID-19 टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.69 फीसदी हो गया है। वहीं, इस दौरान 12,649 लोग इस महामारी से ठीक हुए और 141 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में इस दौरान 29,705 लोग होम आइसोलेशन में हैं और बाकी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,03,623 हो गई है, जबकि कुल 7,30,825 डिस्चार्ज/रिकवर हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक का कुल कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.01 फीसदी पहुंच चुका है। वहीं, अब तक राजधानी में कुल 11,793 लोगों की जान इन महामारी ने ले ली है।

फिलहाल दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 61,005 है। दिल्ली में फिलहाल कंटेनमेंट जोन बढ़कर 9929 पहुंच चुके हैं। वहीं, बात करें टीकाकरण की तो बीते 24 घंटे में यहां 76,642 लोगों को वैक्सीन दी गई है। अब तक यहां कुल 24,50,424 वैक्सीन दी जा चुकी हैं।

महाराष्ट्र के बुरे हाल

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 63,729 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 398 लोगों की मौत इस महामारी के चलते हो गई। अब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 37,03,584 हो गई है, जिनमें 6,38,034 एक्टिव केस हैं।

बीते 24 घंटे के दौरान 45,335 मरीज डिस्चार्ज हुए और अब तक कुल 30,04,391 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश में रिकवरी रेट 81.12 पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.61 फीसदी है और अब तक यहां कुल 59,551 लोगों ने इस महामारी के चलते दम तोड़ दिया है।

महाराष्ट्र में अब तक कुल 2,33,08,878 सैंपल की जांच की गई, जिनमें 37,03,584 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी रेट 15.89 है। प्रदेश में फिलहाल 35,14,181 लोग होम क्वारंटीन में हैं, जबकि 25,168 को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रखा गया है।