scriptNew draft related to drone rules released in India | देश में ड्रोन नियमों से जुड़ा नया मसौदा जारी, यूएवी रखना और उड़ाना होगा आसान | Patrika News

देश में ड्रोन नियमों से जुड़ा नया मसौदा जारी, यूएवी रखना और उड़ाना होगा आसान

locationनई दिल्लीPublished: Jul 15, 2021 06:59:03 pm

Submitted by:

Ronak Bhaira

नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा ड्रोन संबंधित नियमों का नया मसौदा जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत कई सारे नियमों को आसान बना दिया गया है।

New rules introduced in drone policy of India.
New rules introduced in drone policy of India.
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में ड्रोन्स की आवाजाही लगातार बढ़ रही है और ड्रोन का भारत की सीमा में आना नियमित घटना बन चुका है। इन्हीं घटनाओं के बीच नागरिक विमानन मंत्रालय ने नए ड्रोन नियम, 2021 का मसौदा जारी किया है। इस मसौदे पर लोगों से प्रतिक्रियाएं भी मांगी जा रही हैं, जिसके लिए 5 अगस्त को अंतिम तारीख तय किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.