Video में देखिए भारत में नए वर्ष के दौरान सूर्योदय का नजारा, देश के इस हिस्से में पड़ी सूरज की पहली किरण
नई दिल्ली। रात 12 बजते ही पूरी दुनिया में आतिशबाजियों के साथ नए वर्ष का जोरदार स्वागत हुआ। हालांकि देर रात तक जश्न मनाने वाले अकसर नए वर्ष का सूर्योदय ही नहीं देख पाते हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं 2021 में सूरज की पहली किरण के साथ नए वर्ष का उदय। ये नजारा असम के गोवाहटी का है। जहां सूर्य धीरे-धीरे नई उमंग और उम्मीदों को साथ लेकर बढ़ रहा है।